Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

Loosing it all... But not to Covid in 2020

How complex can pain be? How multi layered can a deep shock be? ... How would you analyse the psychology behind loss... How can we go behind the curtains and erase few chaotic and cathartic scenes and reminiscences of a day we wish to forget ... is it possible, to tame the mind a veritable - yet veiled monster? Or are we as humans - destined to drift in utter helplessness from canoe to canoe, enduring the pain that any person or nameless animal once born must endure... never rid of the cycling from being born to the loss of death and enduring its never questioned permanence... Or is death and tragedy - a small cortex in the brain activated by shock and then numbed by time.. or a series of alternative realities suggested by well meaning but less affected others... Is life a never ending passage of time sewn together with the same smiling faces, who can leave us at any time... leaving us to question our mortality or birth.. and seek refuge in the other world, to continue to liv...

Buland Khayal

धूप सी पड़ी तो कमज़ोर पड़ गए वह बुलंद ख्याल बेमाहॉल पड़ गए बंद कमरे में रौशनी से चिलमिला गए इन रातों की शायरी से जगमगा गए शहरयार ने जो समां बंधा साहिल में बह गए। शहरों की हड़बड़ी में घुल के रह गए इस रात का जलज़ा ओढ़ा तो नहीं था सुबह की नर्मियों में मोमबत्तियों से बह गए

Work from home

मोहर को स्याही मिल जाये  शोहर को दिलकशी  ज़िन्दगी में इससे यादगार कोई समां नहीं  क्यों चंद्र बिंदु में चंद्र खिलता है ? क्यों मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता है ? किसी का वास्ता हो तो... किसी की खबर नहीं  खबर नहीं  शब् में गुलाब खिल जायेंगे  रातों रातों ख़िताब मिल जायेंगे  पर जब तुम्हे ढूंढा  तिनके तिनके को तुम्हारी खबर नहीं खबर नहीं  विश्वास न करें, तकल्लुफ में ना पड़ें  हमें मुलाकात का सबर नहीं, सबर नहीं   

Taj Majal Digital Edit

आज फिर पीले फूल लेके आयी हो तुम माना मोहब्बत नहीं मुमकिन, पर दिलकशी तो है उम्र नहीं  है अब तुम्हारी या मेरी आशिकी तो है, पर आशिकी तो है पर्दानशीं ये चेहरा तुम्हारा सलाम ऐ इश्क़ ये रुतबा तुम्हारा स्याही काली करने की नौबत आ गयी दिल को छुआ जब ये नगमा तुम्हारा क्या करें धीरे धीरे क्या कहें धीरे धीरे बन रहा सा तो है ताजमहल हमारा